June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर क्षेत्रवासियों को रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रेन का तोहफा दिया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ से होकर गुजर रही रेलवे लाईन पर लंबे समय से विद्युतीकरण का कार्य जारी था एवं कार्य पूर्ण होने के बाद सभी को दिल्ली के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का इंतजार भी था। यह इंतजार बुधवार को पूरा हो रहा है एवं बुधवार से इस रूट पर बिजली से चलने वाली तेज गति की ट्रेनें चलेगी। इसी के साथ रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए 28 जोड़ी रेलसेवाओं में 47 डब्बों की बढ़ोतरी भी की है। इससे अब यात्रियों को कन्फर्म टिकटें मिलने का मौका अधिक मिलेगा। आप भी पढ़ें विस्तार से।

अब दिल्ली दूर नहीं, घटेगा यात्रा का समय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के बाद यात्री यह कह सकेगें कि अब दिल्ली दूर नहीं। क्योंकि स्पीड़ तेज होने से इलेक्ट्रिक ट्रेन होने से अभी चल रही डीजल ट्रेन से कहीं कम समय लगेगा। रेलवे द्वारा बुधवार से प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अपडाउन दोनो इलेक्ट्रिक इंजन से संचालीत होगी। इसके बाद अन्य ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चल सकेगी एवं क्षेत्रवासियों को समय की बचत हो सकेगी। इलेक्ट्रिक रूट बनने के बाद अब क्षेत्रवासियों को बीकानेर-जयपुर वाया रतनगढ़-सीकर एवं अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। साथ ही भविष्य में कभी वंदेभारत जैसी ट्रेनें भी यहां संचालीत हो सकेगी। विदित रहे कि रेलवे के बीकानेर मंडल पर इस वित्तीय वर्ष में 1780 रूट किलोमीटर का पूर्ण  विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह होने के बाद बीकानेर मंडल के सभी रेल मार्गो पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित होगी। इससे समय की बचत और प्रदूषण मुक्त ट्रेन संचालन हो सकेगा।

28 जोड़ी गाडियों में बढ़ाए 47 डब्बों की बढ़ोतरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 28 जोड़ी रेलसेवाओं में 47 अलग अलग श्रेणियों के डब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए गए है। श्रीडूंगरगढ़ के चोखी यात्रा डाट काम के संचालक महेश बोहरा ने बताया कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बीकानेर-दिल्ली रेल सेवा में एवं 3 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक दिल्ली-बीकानेर रेलसेवा में 1 स्लीपर एवं एक सामान्य डब्बा बढ़ाया गया है। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ होकर गुजरने वाली हिसार-कोयम्बटूर में हिसार से 6 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एवं कोयम्बटूर से 9 सितम्बर से 30 सितम्बर तक एक सैकेड़ एसी का डब्बा बढ़ाया गया है। बीकानेर दादर में बीकानेर से 1 सितम्बर से एवं लौटते हुए दादर से 2 सितम्बर से तीन स्लीपर श्रेणी के डब्बे बढ़ाए गए है। बीकानेर कोलकाता में 7 सितम्बर से 1 डब्बा थर्ड एसी का, बीकानेर -पूरी एक्सप्रेस में 3 सितम्बर से 1 डब्बा थर्ड ऐसी का, बीकानेर-बांद्रा में 4 सितम्बर से 1 डब्बा थर्ड एसी का बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!