June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सोमवार शाम को बच्चों के झगड़े में दो परिवार आपस में झगड़ पड़े एवं दोनो पक्षों द्वारा मारपीट के आरोप लगाते हुए परस्पर मामले दर्ज करवाए गए है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 12 निवासी रेहाना ने इसी मोहल्ले के शरीफ, परवीन बानो, खटीजा, फिरदोस के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट का आरोप लगाया है। रेहाना ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमाने के लिए बाहर रहता है एवं सोमवार को उसका 12 साल का बेटा स्कूल से वापस आया तो उसके पीछे पीछे ही आरोपी घर में अनाधिकृत रूप से घुस गए एवं उसके साथ थाप मुक्कों, लाठियों से मारपीट की। आरोपी शरीफ ने उसके कपड़े फाड़ते हुए लज्जा भंग भी की। उसके शोर करने पर अन्य पडौसी आए व उसके छुडवाया। वहीं दूसरी और खतीजा ने रेहाना, उसके बेटे, बीदासर निवासी रेहाना के पीहर पक्ष के मुन्ना, तहसीन, साबीर, नजमा, कुबरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। खतीजा ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर रेहाना के बेटे का उलाहना देने उसके घर गए तो आरोपी रेहाना एवं उसके बेटे ने फिरदौस एवं शरीफ के साथ मारपीट की। बाद में शाम को रेहाना के पीहर पक्ष के अन्य लोग भी आए एवं उसके घर में घुस कर खतीजा के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से मामले दर्ज कर लिए है। जिनकी जांच हैडकांस्टेबल बलवीरसिंह करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!