April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ व सूडसर रेलवे स्टेशन से कर्मचारी आज रतनगढ़ पहुंचे व एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22472 बीकानेर इंटरसिटी के आगे विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जता रहें कर्मचारियों ने रेलवे में निजीकरण की नीति का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने व नई पेंशन नीति को खत्म करने की मांग की। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, जोनल महामंत्री एस.आई. जेकब, बीकानेर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सहायक महामंत्री शौकत अली कोहरी, मंडल मंत्री इस्पाक खान, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, सयुक्त महामंत्री विजय सिंह भाटी ने बताया कि विरोध सप्ताह के दौरान केंद्र सरकार से विभिन्न मांगो को लेकर संघ ने लगातार प्रर्दशन किया है। संघ सचिव सीताराम गोदारा ने बताया कि केंद्र सरकार को 12सूत्री मांगपत्र सौंपा गया है जिसके तहत कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी हार नहीं मानेंगे। इस दौरान शाखा अध्यक्ष गिरधारी लाल, कोषाध्यक्ष धनेश, बिकानेर मंडल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, राजेंद्र, सईद, प्रसेन कुम्हार, सहायक सचिव महिपाल आडा, संयुक्त सचिव गिरधारी सिंह, कोषाध्यक्ष धनेश कुमार, मुन्ना लाल, भगवानाराम, राजकरण, सुरेंद्र कुमार मीणा, राजेंद्र पुनिया, सावित्री देवी, सुरेश कुमार, राजकुमार, अफजल हुसैन, सुखाराम, राजेंद्र, प्रसन्न कुमार, विकास कुमार, शिवलाल, सुरेश कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार जांगिड़, मुकेश, नरेंद्र, मुन्नालाल सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!