सिद्ध धर्मशाला में हुए चुनाव, बने अध्यक्ष व मंत्री, समाज के विकास की शपथ, देखें किसे मिले पद.?





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ में सिद्ध धर्मशाला में सिद्ध समाज के हजारों नागरिक उपस्थित रहें व श्रीजसनाथजी धाम सिद्ध रूस्तम धोरा ओरण ट्रस्ट आलसर का चुनाव संपन्न किया गया। मतदान के बाद शनिवार देर रात तक मतगणना की गई व ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर पोकरनाथ डांगा निवासी दुंकर, बीदासर, का निर्वाचन हुआ व मंत्री पद पर ओशो जिज्ञासु सिद्ध गोदारा निवासी बेनीसर श्रीडूंगरगढ़ का निर्वाचन हुआ। बता देवें राज्य भर में ट्रस्ट के 75 गांवो से 1337 सदस्यों में से 970 सदस्यों ने मतदान किया। पोकरनाथ 112 मतों से विजयी हुए व ओशो जिज्ञासु 216 मतों के साथ मंत्री पद पर विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर काननाथ मूंड जोगलिया, सुजानगढ़ चुने गए। जोगलिया 119 मतों से विजयी हुए। समाज के नागरिकों ने तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष ने शपथ लेते हुए कहा कि वे समाज में व्यापत कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास करने के साथ ही समाज को एकजुट कर सकारात्मक विकास का प्रयास करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज के नागरिकों ने बड़ी संख्या में मतदान किया।