May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टूबर 2022। कृषि प्रधान हमारे क्षेत्र में मूंगफली की पैदावार निकाली जा रही है और सरसों की बिजाई प्रारंभ करने से पहले डीएपी की आवश्यकता बढ़ गई है। किसान डीएपी के लिए सहकारी समितियों में पहुंचने लगे है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में स्थित सहकारी समिति के बाहर आज सुबह 5 बजे से किसान एकत्र होने लगे और किसानों की लंबी लाइन लग गई। महिला किसान भी बड़ी संख्या में कतार में खड़ी नजर आई। यहां डीएपी वितरण प्रारंभ नहीं होने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की। समिति द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉश मशीन से नंबर आवंटित नहीं होने के कारण वितरण देरी का कारण सामने आया। कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू मौके पर पहुंचे और दोपहर 12 बजे के बाद पॉश मशीन द्वारा नंबर दिए जाने के साथ ही वितरण प्रारंभ हो सका।
बरतें सयंम, नहीं करें स्टॉक- यशवंती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सहायक निदेशक कृषि श्रीडूंगरगढ़ यशवंती ने बताया कि क्षेत्र में डीएपी की किल्लत नहीं है और लगातार आपूर्ति प्राप्त हो रही है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान संयम बरतते हुए डीएपी का स्टॉक ना करें क्योंकि डीएपी लगातार आ रही है और विभिन्न कंपनियों से आपूर्ति की जा रही है। सभी किसान अपनी जरूरत का ही डीएपी लेकर जाएं तो क्षेत्र में सरसों की बिजाई के हेक्टेयर के अनुपात में आपूर्ति पूरी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि मंडी में अलसुबह से लगी लंबी लाइन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान कड़ी धूप में बैठे रहें, पॉश मशीन द्वारा देरी से नंबर आवंटित किए गए जिससे देरी से वितरण प्रारंभ हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!