श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया व माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती ने नागरिकों की सुविधा के लिए विधायक लोक सेवा केन्द्र का नया कार्यालय स्थापित करते हुए आज उसका उद्घाटन किया। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी नागरिक जन समस्याऐं व जनहित से जुड़े कार्यों के लिए इस कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे। बता देवें बिग्गाबास स्थित चिड़पड़नाथ की बगीची के पास करवा चौक व गौरव पथ से सटते हुए नया कार्यालय स्थापित किया है जिससे नागरिकों को पहुंचने में भी आसानी रहें। इस मौके पर माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता के लाने के लिए इस केन्द्र की जरूरत समझी गई। ये ऐसा स्थान है जहां नागरिक अपनी समस्याओं से अपने विधायक को अवगत करवा सकेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष अमर गिरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमा राम, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, नत्थूनाथ मंडा, एसएफआई के तहसील अध्यक्ष विवेक लावा, मुकेश सिद्ध, लोकेश, मनोज गुंसाई, भंवरलाल प्रजापत, मोहन लाल, कमल करवा, अशोक सोनी, शिव रतन, राकेश सोनी, याकूब, कैलाश बाहेती, भगवान राठी आदि उपस्थित रहे।