पब्लिक पुलिसिंग कारगर, कार को रूकवा चालक को पकड़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अनेकों बार पुलिस से अधिक पब्लिक पुलिसिंग कारगर साबित हुई है। जेतासर स्टैंड के पास दो स्कूली छात्रों को व एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर फरार हुआ कार चालक पब्लिक पुलिसिंग के कारण पकड़ा गया है। कार चालक ने जेतासर से कार को दौड़ाया और कुछ आगे ही बंबलू से लिखमादेसर जा रहे धनपतनाथ व भगवाननाथ की कार को पीछे से टक्कर मार दी। ठुकरियासर टोल नाके पर नाकेबंदी देखकर कार चालक वहां से मुड़कर भागने की फिराक में लिखमादेसर के रास्ते पर अपनी कार दौड़ा ले गया। लिखमादेसर के जागरूक युवाओं ने तब तक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित खबर पढ़ ली व कार के पंजाब नबंर की होने की पुष्टी कर ली। धनपतनाथ ने अपने लिखमादेसर के रिश्तेदारों को फोन किया और यहां कुछ युवा ग्रामीणों ने कार रूकवाने के लिए सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़ी कर रास्ता रोका। सड़क पर रूकावट देख कर चालक समझ गया और कुछ दूर से ही उसने पुन: कार घुमाकर स्टेट हाइवे की ओर गाड़ी दौड़ा दी। धनपतनाथ व भगवाननाथ तथा विश्वनाथ ज्याणी ने दो अलग-अलग कारों में बेतहाशा दौड़ रही गाड़ी का पीछा करते हुए इसे पकड़ने का प्रयास किया। ठुकरियासर के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट कार को रूकवा कर चालक को दबोच लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार पंजाब नबंर की है और इसमें दो महिलाएं व एक बच्चा भी सवार थे। करीब 30 वर्षीय युवक कार चला रहा था और इसे बेतहाशा दौड़ा रहा था। पुलिस उसे लेकर थाने पहुंच गई है व गाड़ी जब्त कर ली गई है। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क पर उत्पात मचाने वाली कार को पकड़ा, दबोचा चालक को, पब्लिक पुलिसिंग एक बार फिर हुई कारगर।