श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। परचून की दुकान से सामान लेते ग्राहक के साथ अपनी दुकान से सामान नहीं लेने से नाराज दो भाईयों ने पति से मारपीट कर पत्नी की लज्जा भंग की और बच्चे को गोद से छीनकर नीचे पटक कर चोटिल कर देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव मोमासर निवासी हरिराम पुत्र खेताराम बावरी ने इसी गांव के सूर्यप्रकाश व कुलदीप पुत्र संपतराम प्रजापत के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी 2024 को शाम 5 बजे वह अपनी पत्नी धन्नीदेवी के साथ गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर सामान लेने गया। पास ही स्थित दुकान से दोनों आरोपी बाहर आए और एकराय होकर आडे फिर गए। आरोपी अपनी दुकान से सामान नहीं लेने की बात कहते हुए गाली गलौच करने लगे। मना करने पर थाप मुक्कों सहित डंडे से मारपीट करने लगे। जब पत्नी बीच बचाव करने लगी तो उसकी गोद से 3 साल के बच्चे को छीनकर नीचे पटक दिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। पत्नी की लज्जा भंग की व शोर सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने आकर आरोपियों से छुडवाया। आरोपी ने परिवादी के पास से ट्रेक्टर की किश्त के लिए रखे 40 हजार रूपए भी छीन लिए व जाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।