विभाग की लापरवाही से जनता परेशान ,पानी के लिए तरसे वार्डवासी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2020। कस्बे के वार्ड 25 व वार्ड 12 में वार्डवासी जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण पेयजल संकट से जूझ रहें है। वार्ड 25 में सप्लाई नियमित करने तथा वार्ड 12 में डाली गई नई पाइप लाइन में सप्लाई शुरू नहीं करने से वार्डवासी पानी की समस्या का सामना कर रहे है।
वार्ड 25 में करीब 500 घरों की आबादी 5 माह से पेयजल की समस्या से जूझ रही है। वार्ड का जलहौज छोटा है जिसमें क्षमता से अधिक कनेक्शन जुड़े होने से पानी एकांतरे 5-6 घड़े ही सप्लाई आता है। वार्डवासियों ने बताया कि गर्मी की पूरी सीजन टैंकरों से पानी आपूर्ति कर निकाल रहे है। वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देते हुए ठेके पर लगाएं गए कार्मिक द्वारा सप्लाई देने में लापरवाही करने की शिकायत करते हुए नियमित सप्लाई देने की मांग की है। वार्ड के शंकरलाल ने कहा कि नियमित सप्लाई होने से कम पानी आने पर भी पीने योग्य पानी की आपूर्ति तो हो सकेगी।

नई पाइप लाइन से सप्लाई जोड़ने की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास के वार्ड 12 में ओमजी चक्की से बिलाल काजी के घर तक नई डाली गई पाइप लाइन में पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग वार्ड वासी कर रहे है। वार्ड के ताहिर काजी ने बताया कि गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड में पाइप लाइन होते हुए पानी नहीं दिया जा रहा है। यहां पुरानी पाइप लाइन लोगों के घरों की चौकियों के नीचे होने के कारण जिससे कनेक्शन लेने में मुश्किलें आ रही है व नई पाइप लाइन में सप्लाई से यह समस्या भी हल हो सकेगी। वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर मांग उठाई है।