श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जनवरी 2021। उपखंड कार्यालय में चल रही वार्ता में प्रशासन ने नगरपालिका ईओ को यहां से हटाने का पत्र जिलाकलेक्टर को लिख कर भेजते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया परन्तु प्रदर्शनकारियों ने आदेशों के बिना नहीं हटने की बात कहते हुए जमकर नारेबाजी कर रहें है। प्रदर्शनकारी जिलाकलेक्टर से तुरन्त ईओ पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है। प्रदर्शनकारी ईओ के निलंबन के आदेशो के इंतजार में एसडीएम ऑफिस को घेर कर बाहर ही खड़े हैं। वही दूसरी ओर एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार भी अतिरिक्त जाप्ते के साथ श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुके हैं।