श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जनवरी 2021। राज्य सरकार ने नगरपालिका चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में नगरपालिका के नए अध्यक्ष पदग्रहण कर बागडोर संभाल लेगें। चुनाव कार्यक्रम में मतदान 28 जनवरी को होगें। लोक सूचना जारी करने की तिथि 11 जनवरी, नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी 15 जनवरी, नामांकन पत्रों की समीक्षा की तिथि 16 जनवरी, नामाकंन वापस लेने की तिथि 19 जनवरी, चुनाव चिन्हों का आंवटन 20 जनवरी, मतदान की तिथि 28 जनवरी, मतदान का समय 8 बजे से 5 बजे तक होगा। मतगणना की तिथि 31 जनवरी को प्रात 9 बजे से प्रारम्भ होगी।