श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज व अंडरब्रिज के लिए धरना जारी, संघर्ष करने का लिया संकल्प।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग के रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए आज 25 दिन से फाटक के पास धरना लगातार जारी है। धरना स्थल पर क्रमिक अनशन भी जारी है और आज अनशन के 11वें दिन आज रेल फाटक पार के गांव धर्मास के सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार शर्मा व गजानंद शर्मा ने किया। पवन ने कहा कि इस फाटक की पीड़ा जो उस पार वाले 40 गांव एक सजा की तरह झेल रहे है। सरकार इस तरफ संज्ञान लेकर लोगों को राहत देने का काम करें। यहां भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचन्द नैण ने बताया कि सघर्ष समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर व एक दिल्ली गया है। आज धरने पर समिति के संरक्षक शायमसुन्दर आर्य, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, हेमनाथ सिद्ध, रामकिशन गावड़िया, मामराज सेरडिया, थानमल भाटी, किसान सभा के मोहन भादू, अशोक शर्मा, किसनाराम सारण, प्रभुराम मास्टर, श्याम सारण, धर्माराम कुकना, श्रवणकुमार डोगीवाल व श्रवण कुमार भाम्भू सहित अनेक लोग धरने पर उपस्तिथ रहे। वहीं दुसारना कट्टानी मार्ग पर भी अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे है। यहां आज रेखाराम बाना, विकास टांडी, चंपालाल गोदारा, मूलाराम गोदारा, दौलतराम, हनुमान दुसाद, शंकरलाल, मुखराम बाना, मूलनाथ, शेराराम, रामकुमार चौधरी, भागीरथ भादू, किरताराम, गंगाराम, नारायण स्वामी, अमराराम जाखड़, सुलतानाराम बाना, राजू माली, दौलतराम सहित अनेक ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए अंडरब्रिज बनवाने की मांग रेलवे व सरकार से की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसरना मार्ग पर अंडरब्रिज की मांग करते ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवरब्रिज की मांग कर रहें है संघर्ष समिति के नागरिक।