May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितम्बर 2023। धर्म, समुदाय व पंथ से ऊपर उठ कर मानव-मात्र के कल्याण के लिए आचार्यश्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रतों का पर्व अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह रविवार 1 अक्टूबर से शुरू होगा। स्थानीय अणुव्रत समिति के मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने बताया कि 1अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न दिवस मनाते हुए जन-सामान्य को अणुव्रतों से जोड़ने एवं जीवन में अणुव्रत को शामिल करने की प्रेरणा दी जाएगी। समिति अध्यक्ष सुमति पारख की अगुवाई में होने वाले इन कार्यक्रमों के अलग अलग प्रभारी बनाए गए है। सप्ताह के पहले दिन 1 अक्टूबर को साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस कार्यक्रम तेरापंथ सेवा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। प्रभारी तुलसीराम चौरडिया ने बताया कि कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरू एवं धार्मिक संगठनों के लोग शामिल होगें। सोमवार 2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस कार्यक्रम साध्वी श्री सम्पूर्णयशा के सान्निध्य में तेरापंथ सेवा केन्द्र में आयोजित होगा। इसके प्रभारी महावीर माली एवं सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि इस मौके पर अहिंसा के महत्व को दर्शाती पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेगें। आगामी 3 अक्टूबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन मालू भवन में होगा। प्रभारी मनोज गुंसाई ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से साध्वीवृंदों द्वारा अणुव्रतों की पालना की प्रेरणा दी जाएगी। 4 अक्टूबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस जयपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। प्रभारी कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि इस मौके पर पौधारोपण के साथ साथ पौधे वितरण भी किए जाएगें। इसी तरह 5 अक्टूबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। प्रभारी विमल भाटी एवं विशाल स्वामी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य बाजार, घूमचक्कर पर स्टाल्स लगा कर नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा एवं नशामुक्ति के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए जाएगें। 6 अक्टूबर को अनुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रभारी विजयराज सेठिया ने बताया कि कार्यक्रम तेरापंथ सेवाकेन्द्र में साध्वीश्री के सानिध्य में आयोजित होगा। अणुव्रत सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को जीवन विज्ञान दिवस के रूप में होगा। प्रभारी पवन सेठिया ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों को मालू भवन आमंत्रित कर जीवन विज्ञान के प्रयोग सिखाए जाएगें। सप्ताह की तैयारियों को लेकर समिति कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार शाम समिति कार्यालय में समिति अध्यक्ष सुमति पारख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सप्ताह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया एवं कस्बे में विभिन्न स्थानों पर अणुव्रत सप्ताह एवं अणुव्रत संहिता के पोस्टर लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में मनोज कुमार गुंसाई, सत्यनारायण स्वामी, तुलसीराम चौरडिया, अशोक बैद, अशोक झाबक, संजय पारीक, सुशील सेरडिया, विजय महर्षि, राधेश्याम दर्जी, विक्रम मालू, रणवीरसिंह खिची, विजयराज सेठिया, शुभकरण पारीक आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!