September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2023। जय देव जय देव जय मंगलमूर्ति की धून डीजे पर बजी और श्रद्धालु जमकर झूमे, खूब जयकारे लगाए और गणपति बाबा जल्दी आना कहकर गांव के तालाब में प्रतिमा विसर्जन की गई। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में धूमधाम से 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया गया। सुबह शाम रोजाना बप्पा की आरती का आयोजन किया गया। यहां अखंड ज्योत के साथ पाठ पूजन किया गया। गणेशोत्सव के आयोजक सोहनराम डूडी, कुंभाराम डूडी, रूपाराम डूडी, शिवलाल डूडी, भवानीशंकर डूडी, रामेश्वरलाल डूडी, शिवलाल उपाध्याय, श्रीराम देहडू, भंवरलाल देहडू, किशनलाल देहडू ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। गुरूवार को गुलाल व फुलों के वर्षा के साथ गणपति को विदाई दी गई। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया व ग्रामीणों को बधाई देते हुए शुभ व लाभ से समृद्धशाली होने की बात कही। गांव के तालाब मे प्रतिमा का विसर्जन किया गया व सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणपति विसर्जन के जुलूस में सजे धजे ऊंटो पर बैठकर भी भाग लिया ग्रामीणों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर के तालाब में विधि विधान से संपन्न हुआ विसर्जन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 10 दिवसीय उत्सव में उत्साह के साथ भाग लिया ग्रामीणों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खूब झूमे श्रद्धालु, उड़ाया रंग गुलाल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डीजे की धूनो पर खूब नाचे श्रद्धालु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!