श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2021। 10 मई से 24 मई तक लगाए गए लॉकडाउन में सबसे बड़ी सख्ती विवाह समाराेहाें, परिवहन एवं नरेगा श्रमिकाें पर ही है एवं बाजार में जाे छुट अभी चल रही थी, उसे जारी रखा गया है। ऐसे में नए प्रतिबंधाें के बाद भी बाजाराें में भीड़ राेकना मुश्किल ही हाेगा। गहलोत सरकार ने 31 मई तक विवाह समारोह, प्रीति भोज, बारात एवं निकासी, डीजे आदि की अनुमति नहीं दी है लेकिन विवाह की अनुमति होगी। विवाह घरों में अथवा कोर्ट में ही कर सकेंगे ओर विवाह में अधिकतम 11 लोग सम्मिलित हो सकेंगे, विवाह की सूचना covidinfo.rajasthan.co.in पर पहले ही देनी होगी। भवन, मैरिज पैलेस, होटल आदि को विवाह के लिए बुकिंग लेने पर पाबंदी लगा दी गई है, इसी के साथ बैंड-बाजा, हलवाई, टैंट व इस प्रकार के अन्य लोगों को विवाह में शामिल होने, शादी समाराेह के लिए सामान की होम डिलीवरी देने की अनुमति नहीं होगी। इन सबको एडवांस बुकिंग के पैसे भी आयोजनकर्ता को लौटाने होंगे या बाद में आयोजन करने पर समायोजित करने होंगे। गांवाें में बढ़ रहे संक्रमण काे देखते हुए नरेगा कार्य भी बंद कर दिए गए है। समस्त धार्मिक स्थल बंद रहेंगे ओर मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार के निजी व सरकारी परिवहन के साधन पूरी तरह बंद रहेंगे। राज्य की सीमांए सील हाेगी एवं राज्य के भीतर माल का परिवहन करने वाले वाहनों को अनुमति होगी ओर संबंधित लोडिंग अनलोडिंग के कार्यों में लगे व्यक्ति भी घराें से गाेदामाें तक आने जाने के लिए अनुमत होंगे। पुरे राज्य में मेडिकल या अन्य इमरजेंसी व अनुमत श्रेणियों को छोड़कर किसी को भी एक गांव से दूसरे गांव, एक शहर से दूसरे शहर आने जाने की अनुमति नहीं होगी। श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए सभी प्रकार के उद्योगों व निर्माण इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी। श्रमिकों को घर से निर्माण इकाइयों तक आने जाने असुविधा ना हो इसके लिए अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण के साथ जिला कलेक्टर ऑफिस को देने होंगे। इसके अतिरिक्त शेष व्यावसायिक गतिविधियां अब तक चले आ रहे रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन पखवाड़े की भांति चलेगी। यानी फल सब्जी, दूध व किराणा स्टोर, पशुआहार आदि की दुकानें पहले से निर्धारित समय के अनुसार खुल सकेगीं। ऐसे में सुबह 6 से 11 बजे तक बाजारों में हाेने वाली भीड़ से फैलने वाला कोरोना कैसे रुकेगा, यह बड़ा सवाल है। बता दें कि शुक्रवार शाम को वीकेंड कर्फ्यू भी लगा जाएगा। जो कि 10 मई की सुबह पांच बजे तक चलेगा। ऐसे में देखा जाए तो नया लॉक डाउन अनौपचारिक रूप से 7 मई शाम पांच बजे से ही लग जाएगा।