श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2021। लगातार बढ़ती महंगाई से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और पेट्रोल डीजल के भाव चढ़ते जा रहें है। आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए है और देश के चार बड़े महानगरो में पेट्रोल में 39 पैसे और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अग्रणी तेल कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे व डीजल 26 पैसे का इजाफा हुआ है। बता देवें बीकानेर में आज पेट्रोल 110.40 रूपए हो गया है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में पेट्रोल के भाव 110.22 डीजल के भाव 101.31 रूपए हो गए है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में पेट्रोल 8 जुलाई को 109.86 तथा डीजल 101.02 रूपए था शुक्रवार को भाव यही रहें व आज फिर से भाव बढ़ गए है।