जानलेवा पिकअप को ग्राम पंचायते पांबद करें, अपराध की हो रोकथाम, सीओ व सीआई ने की पहल, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांवो में लापरवाही से अंधाधुंध दौड़ रही दूध वाली पिकअप गाड़ियों को ग्राम पंचायते व ग्रामीण मिल कर पाबंद करें व समझाईश करें जिससे सड़क पर बेगुनाहों का खून बहने से बचाया जा सकें। ये बात आज सीओ दिनेश कुमार ने कही और मौका था श्रीडूंगरगढ़ थाने में ग्राम रक्षकों की आयोजित बैठक का। बता देवें गांव बाडेला में एक नौजवान व बालिका की मौत के बाद श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और उसके बाद लगातार ग्रामीण ये शिकायत कर रहें है कि इन पिकअपों पर कार्रवाई की जाए। दिनेश कुमार ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में अब ग्रामीण जागरूक हो कर पुलिस का साथ देवें जिससे क्षेत्र में हो रहें अपराधों को रोका जा सकें। सीआई वेदपाल शिवराण ने बढ़ती चोरी की घटनाओं के लिए भी गांवो में जागरूकता लाने व जनसहयोग से गांव के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। शिवराण ने कहा कि दूसरें राज्यों से आकर गांवो में रहने वाले नागरिकों के बारे में थाने को सूचना जरूर दी जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से समझाईश कर छोटे मोटे अपराधों को रोकने का प्रयास ग्राम रक्षक करें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 63 ग्राम रक्षक पुलिस की सहायता के लिए स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत है। बैठक में उन्हें आज गांवो में अपराधों को कम करने के लिए उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। सभी ग्राम रक्षकों ने थानाधिकारी व सीओ का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थाने में ग्राम रक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया।