आज महालक्ष्मी पूजन की तैयारियां, गुरूवार को भी विधि विधान से हुआ पूजन, बाजारों में बढ़ रही रौनक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 नवंबर 2024। शुक्रवार को क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आज धूमधाम से महालक्ष्मी पूजन की तैयारियां करने में जुटें है। बाजार में आज भी दुकानें सजी है व लोग मिठाई, फल, फुल, दीपक, माली पाना लेने पहुंचने लगे है। बाजार में जबरदस्त उत्साह है और पटाखों सहित वि​भिन्न सामानों की बिक्री को लेकर व्यापारी उत्साही है। पटाखों की अनेक दुकाने सजी है और सभी दुकानें खुल गई है। वहीं बर्तन, कपड़ों व सौन्दर्य सामानों की दुकाने भी सज गई है। अनेक परिवारों ने गुरूवार व शुक्रवार दोनों दिन ही पूजन कर माँ लक्ष्मी को मनाएंगे। कस्बे में गुरूवार को भी अनेक परिवारों में दीपावली मनाई गई। विधि विधान से परिवार के सदस्यों ने मिल जुलकर पूजन किया और पूरे परिवार के लिए माँ से सुख, सौभाग्य व स्वास्थ्य मांगा। आप भी देखें क्षेत्र से विभिन्न फोटो:-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना निवासी व मिलान, इटली प्रवासी मनीष कुमार ने परदेश में किया लक्ष्मीजी का पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सन्तोष कुमार गहलोत परिवार ने किया विधि विधान से पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खूब बजाए पटाखे भी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूजा शर्मा ने परिवार के साथ किया पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात तक आसमान में पटाखे गूंजते रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोशनी से जगमगाया श्रीडूंगरगढ़।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दीपावली पर घरों में सजाई रंगोलिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों में परिवार सहित पूजन संपन्न हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक घरों में किया माँ लक्ष्मी का पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेत की ढाणियों व अनेक दुकानों में हुआ पूजन।