श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2024। कल अंचल के हनुमान मंदिरों अनेक आयोजन होंगे। मंगलवार और हनुमान जन्मोत्सव के संयोग को श्रद्धालु विशेष मानते हुए लोग घरों व मंदिरों में बाबा की पूजा अर्चना करेंगे। कस्बे के विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुदंरकांड, भजन कीर्तन के आयोजन होंगे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में हाइवे स्थित हनुमान धोरा मंदिर में बाबा के जन्मोत्सव की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। यहां बाबा को एक क्विंटल चूरमे का प्रसाद भोग लगाकर दर्शनार्थियों में वितरित किया जाएगा। पुजारी शिवभगवान सिखवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे मंत्रोच्चार के साथ बाबा का अभिषेक पूजन किया जाएगा। दिन में मंदिर के पार्श्व भाग में जर्जर हुए मंदिर का पुर्ननिर्माण करवाया गया है जिसमें पुन: मूर्ति स्थापित का आयोजन होगा। वहीं शाम 8.15 बजे से रात्रि जागरण का आयोजन होगा। कोस धोरा हनुमान मंदिर में आज रात जागरण व मंगलवार को विशेष पूजन का आयोजन होगा। पूनरासर हनुमान जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का दो दिवसीय मेला आज प्रारंभ हो गया है। ट्रस्ट के मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि आज शाम मंदिर में जागरण सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। मंगलवार को बाबा का विशेष श्रृंगार, पूजा-अर्चना एवं महाआरती होगी। पुजारी परिवार मेले की तैयारी में जुट गया है। सूडसर के प्राचीन मनसापूर्ण हनुमानजी मंदिर में भी मंगलवार को मेला भरेगा। पुजारी परिवार ने बताया कि इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ एवं महाआरती के आयोजन होंगे।