श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ शहर में रविवार रात मुस्लिम समुदाय द्वारा शब-ए-बारात का पर्व मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बताया कि पिछले साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बारात कहा जाता है। इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरी रात जागकर नमाज अदा कर अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। इस मौके पर समाज के धर्म गुरूओं ने अपने विचार रखें व इबादत का संदेश दिया। जलसे में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। शब-ए-बारात मनाने के साथ ही रमजान का उत्साह प्रारंभ हो गया है। इस पर्व के ठीक 15 दिन बाद पाक माहे रमजान शुरू होगा।