October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2024। फसलों का समर्थन मूल्य देने और पुलिस की गोली से मारे गए किसान को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा में हाइवे पर किसान नेता गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में किसानों ने ट्रेक्टर मार्च निकाला। किसानों ने यहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार से हर हाल में किसानों को एमएसपी का हक देने की बात कही। महिया ने टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में किसान नेता एकजुट होने लगे है। एमएसपी लागू करवाने के लिए जागरूक किसान वर्ग संघर्ष करेगा। महिया ने कहा कि पुलिस की गोली से मारे गए युवक को शहीद का दर्जा दिया जाए और गोली चलाने का आदेश देने वालों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। महिया ने बताया कि आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमे वापिस लिए जाए। पूर्व विधायक ने विरोध जताते हुए बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड सेरूणा से रवाना हुई और एनएच 11 पर उपखंड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ आने के दौरान लखासर टोल पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने किसान दल को समझाईश करते हुए पुन: लौटा दिया। इस दौरान सीताराम गोदारा, लीलाधर कूकना, नारायणराम मेघवाल, भगवाना राम, बिशनाराम खाती, हेतराम रोझ सहित अनेक युवा शामिल रहें।

error: Content is protected !!