श्रीडूंगरगढ़ में नंदी को मरणोपरांत दिया सम्मान, शोभायात्रा निकाल दी समाधि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। सनातन संस्कृति में गोवंश का व्यापक महत्व है जिससे नागरिकों की श्रद्धा गहरे तक जुड़ी है। आज श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक नंदी को मरणोपरांत श्रद्धालुओं ने ससम्मान उसकी शोभायात्रा निकाल कर समाधी दी। मोमासर बास के वार्ड 9 में रविवार रात 2 बजे दो सांड आपस में भीड़ गए जिनमें से एक के प्राण चले गए। मोहल्ले के युवाओं ने बैंड बाजे के साथ उसकी शोभायात्रा निकाली व मुख्य बाजार से गुजरते हुए जाट छात्रावास के सामने स्थित वन्य जीव संरक्षण स्थल में उसे ससम्मान समाधी दी। युवा आनंद जोशी, ओम प्रकाश सियाग, शिवरतन साईच, शंकर गेदर, राजू नाई, लक्ष्मण प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, रेवंत साईच, सांवरमल जोशी ने अपनी सेवाएं व सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने मृत नंदी को दी समाधि।