श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है आज पहली सूची में 15 पॉजिटिव के बाद क्षेत्र में तीन मौतें हुई व अब पुनः 4 और पॉजिटिव आए है। आज बीकानेर जिले में सुबह 502 व अब दूसरी सूची में 212 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। जिले में आंकड़ा आज 714 तक पहुंचा और श्रीडूंगरगढ़ में आंकड़ा 20 को छू गया है। कस्बे में एक 22 वर्षीय युवक तथा गांव लखासर में एक 40 वर्षीय महिला, 2 नए रोगी सूडसर में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है।