एफआईआर दर्ज नहीं करने पर थानाधिकारी निलंबित।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2020। बीकानेर जिले के एक थानाधिकारी को एफआईआर दर्ज नहीं करने पर आईजी ने निलंबित कर दिया है। परिवादी की एफआई दर्ज ना करना थानाधिकारी को महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार बज्जू थानाधिकारी राणीदान चारण के खिलाफ आईजी जोस मोहन के पास एक शिकायत पहुंची थी कि थानाधिकारी ने एक परिवादी की एफआई दर्ज नहीं की थी। मामले की गंभीरता व लापरवाही के कारण थानाधिकारी को निलबिंत कर दिया है।