







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। बिग्गाबास में पडाैसियाें के बीच चल रहे झगड़े की स्थिति गंभीर हाेती जा रही है। बताया जा रहा है कि दाेनाे पक्षाें ने आमने सामने चुनाव भी लड़ा था एवं तभी से दोनों पक्षाें के बीच आए दिन झगड़े हाे रहे है। इस प्रकरण में पहला मुकदमा 13 मई काे दर्ज हुआ था एवं उस मुकदमे के खिलाफ दूसरे पक्ष ने भी 19 मई को मुकदमा दर्ज करवाया। अब यहां गुरूवार रात दोनों पक्षों में पुनः झगड़ा हुआ एवं शुक्रवार काे दाेनाे पक्षाें के बीच पुनः परस्पर मामले दर्ज हुए है। आठ दिनाें में चार मुकदमें हाेने के बाद मौहल्ले में तनाव की स्थिति है और यहां अगर प्रशासन ने शीघ्र हालाताें काे नहीं संभाला ताे यहां बड़ी वारदात हाेने का भी अंदेशा है। गुरूवार की रात बिग्गाबास के इस मौहल्ले में दहशत भरी रही जब यहां दोनों गुट एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। दाेनाे और से कई जनें घायल हाेने की सूचना भी है। इस प्रकरण में राजनीतिक हस्तक्षेप हाेने का आरोप भी मौहल्लेवासी लगा रहे है एवं गुरूवार रात काे झगड़े के दाैरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस काे सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस के माैके पर नहीं पहुंचने की बात भी मौहल्ले वासी कह रहें हैं। मौहल्ले के जनप्रतिनिधियाें ने देर रात काे ही जिला एसपी काे फाेन पर सूचना दी तथा उसके बाद पुलिस माैके पर पहुंची एवं घराें के बाहर घेरा डाले बैठे लाेगाें काे अपने अपने घराें में भेजा गया।