July 9, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। दो वारंट जारी अपराधी आगे आगे और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के जवान पीछे पीछे और अंततः अपराधी को लखनऊ में दबोच लिया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चेक बाउंस के दो मामलों में आरोपी राजू धवल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी उदरामसर, बीकानेर को गिरफ्तार कर श्रीडूंगरगढ़ लाया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि राजू दो मामलों में वांछित था व 2019 से फरार था। श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय से जारी दो वारंट के लिए राजू को ढूंढा गया तो पुलिस को पता चला की वह दिल्ली में है। कांस्टेबल सुमेर व अजीत दिल्ली रवाना हुए व अपराधी पकड़ में आने से पहले पुलिस की मौजूदगी की आहट से भाग खड़ा हुआ। दोनों जवान उसका पीछा करते हुए लखनऊ पहुंचे व लखनऊ में उसे धर दबोच लिया व श्रीडूंगरगढ़ लेकर आएं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेसी कर दिया गया है। शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें न्यायालय से वारंटी घोषित अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांस्टेबल सुमेर व अजीत ने पीछा करते हुए लखनऊ से अपराधी राजू को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।