श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के दो जनों को शांति भंग के आरोप में थानाधिकारी ने गिरफ्तार कर थाने ले गए है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कालूबास वार्ड 1 निवासी भवानी शंकर, मुन्नीराम दोनों कस्बे से 5 किमी बाहर गुसाईंसर मार्ग पर दुकान करने वाले आसुदास से झगड़ा कर रहें थे। मौके पर पहुंचने पर समझाईश की गई परन्तु दोनों के नहीं मानने पर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।