श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में मंगलवार सुबह एक और बुरी खबर सामने आई है क्षेत्र में एक विवाहिता के जहर का सेवन करने से मृत्यु हो गई है। गांव पुदंलसर निवासी देवीसिंह राजपूत का विवाह करीब साढ़े छह वर्ष पूर्व वसु कंवर से हुआ था। मंगलवार सुबह वसु कंवर ने अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई है एवं चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की जांच भी उपखण्ड अधिकारी करेगें।