श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 जुलाई 2019। बेसबॉल की तर्ज पर खेला जाने वाला रोमानिया का राष्ट्रीय खेल ओइना गेम का टूर्नामेंट राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 24, 25 जुलाई को सम्पन्न हुआ। दिल्ली में श्री डूंगरगढ़ की प्रतिभाओं ने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता। खिलाड़ियों के लौटने पर घूमचक्कर पर विधायक गिरधारी महिया ने खिलाड़ियों का स्वागत किया व उनके खेल द्वारा श्रीडूंगरगढ का ही नहीं राजस्थान का नाम रोशन करने पर बधाई दी। ऑइना गेम टूर्नामेंट का आयोजन भारत में पहली बार हुआ और उसमे राजस्थान के लड़के व लड़कियों की दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया।
टीम की गर्ल्स खिलाड़ी – सरिता पूनिया, पाना, गौरा, मंजू।
टीम के बॉयज खिलाड़ी – मोहन पूनिया, बीरबल पूनिया, मुकेश, विकास, ताराचंद थे।