श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2019। शनिवार को क्षेत्र के 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रतनगढ़ स्थित 220 केवी जीएसएस पर कल नया ट्रांसफॉर्मर रखा जाएगा इस कारण क्षेत्र के एक बड़े हिस्से की बिजली गुल रहेगी। विद्युत विभाग के जेईएन रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोमासर 132 केवी जीएसएस से जुड़े आडसर, लिखमादेसर, उदरासर, लालासर, धीरदेसर पुरोहितान, कुंतासर, भादासर, सत्तासर, व मोमासर में बिजली बंद रहेगी।
शनिवार को सुबह 9 बजे से करीब 12.30 तक कटौती रहेगी।
इन गांवों से जुड़े सैकड़ो कृषि कुओं, घरेलू कनेक्शन, जलदाय विभाग की सप्लाई सभी बंद रहेगी इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।