श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर अनाज से भरी पिकअप पलटी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रेल 2020। घुमचक्कर पर अभी सुबह एक अनाज से भरी पिकअप पलटने से अनाज की बोरियां सड़क पर फेल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पातलिसर से किसान परमेश्वर आचार्य और सरवन सिंह गेंहू लेकर बीकानेर जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर कृषि मंडी की ओर से रोंग साइड से मालजी होटल के पास एक गाड़ी आ गयी। अचानक गाड़ी सामने आया देख पिकअप चालक ने हड़बड़ा कर दुर्घटना से बचने के लिए अपनी पिकअप साइड में लेते हुए मालजी होटल के सामने फुटपाथ पर चढ़ा दी। बोरियां लदी होने के कारण पिकअप पलट गई और रास्ता एक बारगी रुक गया। गाड़ी चालक वहां से तुरंत फरार हो गया और मौके पर क्रेन बुलवा कर रास्ता साफ करवाया जा रहा है हालांकि किसी को अधिक चोटें नहीं आयी है दोनों किसान स्वस्थ है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। घूमचक्कर पर अनाज से भरी पिकअप पलटी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्रेन द्वारा पिकअप को सीधा किया जा रहा है।