श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एकमात्र रमन आईटीआई कॉलेज में आज हवन पूजन कर नए सत्र का प्रारम्भ किया गया। कॉलेज में पुराने छात्रों ने नए विद्यार्थियों का तिलक लगा कर स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने नए विद्यार्थियों को कॉलेज में मन लगा कर रोजगारोन्मुख शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य का निर्माण करने की बात कही। घिंटाला ने विद्यार्थियों से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना अनिवार्य रूप से करने की अपील भी की। कार्यक्रम में संदीप कुमार गोदारा, हनुमान प्रजापत, किशन प्रजापत, राकेश कुमार ने व्यवस्थाओं को संभाला व विद्यार्थियों से कोविड गाइडलाइन की पालना करवाई।