श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। कस्बे में व्याप्त जनसमस्याओं के प्रति नगरपालिका प्रशासन के गम्भीर नहीं होने के विरोध में नगरपालिका कार्यालय की तालाबंदी सोमवार सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है। पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद सोहनलाल ओझा, जगदीश गुर्जर, अरुण पारीक, रामसिंह जागीरदार, दाऊद तथा नागरिक बंशीधर तावनिया, हरि सिखवाल, अनिल वाल्मीकि आदि पालिका पहुंचे और कार्यालय में मौजूद कार्मिको को बाहर निकाल कर पालिका के गेट पर ताला जड़ दिया। विदित रहे कि पालिका प्रशासन के खिलाफ पालिका उपाध्यक्ष सहित 15 पार्षदों द्वारा तालाबन्दी आंदोलन की घोषणा करने के बाद पालिकाध्यक्ष व उनके समर्थकों ने भी आंदोलन करने की घोषणा की थी। पालिकाध्यक्ष ओर उनके समर्थक 14 पार्षदों ने सोमवार सुबह से पालिका के बाहर धरना शुरू करने और तीन दिनों में जन समस्याओं का समाधान नहीं करने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी। लेकिन सोमवार सुबह पहले गुट द्वारा पालिकाध्यक्ष व उनके समर्थकों के आने से पहले ही पालिका कार्यालय पर ताला ठोक दिया है। यहां मौजूद पार्षदों व लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी शुरू कर दी है। पालिका में गहमा गहमी का माहौल है और मौके पर पुलिस-प्रशासन को भी बुलाया गया है।