May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितबंर 2021। क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर को ग्रीन मोमासर बनाने के संकल्प को पूरा करने के लगातार प्रयास सुरवी चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत की अगुवाई में गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों सहित गांव प्रशासन के कर्मचारी उत्तम उद्यान पहुंचे और पौधरोपण संपन्न किया। सभी ने मिलकर यहां सजावटी पौधे गुलाब, एकजोरा, जोरा, फाईकस, फोनिक्सपाक, मोरपंखी, रोयलपास, एटीकापाम, अशोक, कारपेट के पौधे लगाए। इस दौरान सरपंच सरितादेवी संचेती, श्रीडूंगरगढ़ महिला बाल विकास सुपरवाईजार प्रतिभा कुमारी, उपसरपंच जुगराज संचेती, वार्ड पंच- गोपाल गोदारा, तेजपाल सारण, मुकेश नाई, पवन सैनी, सुशील राजपुरोहित, विधाधर शर्मा, मनफूल गोदारा, कपूरचंद पटावरी, मनोज संचेती, आसुराम नेण, प्रभु गोदारा, पवन बोथरा, अमराराम सिवल, सुशिल दर्जी, चेतन प्रजापत, भंवराराम सहु, मनीराम वाल्मीकि, कन्नुसिंह, लालसिंह, अजयसिंह, प्रेमसिंह, बालूसिंह टिकनेंत, ओम पनवारी आदि ने ग्रामीणों सहित पौधोरोपण किया। इस दौरान अनिल सैनी, मुकेश जाखड़ भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर को ग्रीन मोमासर बनाने के लिए जुटें है ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने उत्तम उद्यान में लगाएं सजावटी पौधे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!