





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2020। परसनेऊ के पास हुए दर्दनाक हादसे में दूल्हे सहित 7 उसके दोस्तों की मौत हो गयी। शफिक के घर खुशियाँ की शहनाई 19 जनवरी को उसके विवाह में बजने वाली थी। शफ़ीक़ अपनी शादी के कार्ड देने भाइयों व दोस्तों के साथ रतनगढ़ व चूरू में रह रहे रिश्तेदारों के यहां कार्ड देने जा रहा था। कोहरे के कारण परसनेऊ के पास सुबह 8 बज्र दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गयी। बीकानेर में 8 नवयुवकों की मौत से मातम छा गया है। ये सभी बीकानेर के सुभाषपुरा इलाके के निवासी थे। आठों मृतकों के घर इस सूचना से कोहराम मचा है।
मृतक अंकित ( 25 ) पुत्र महेंद्र जांगिड़ निवासी सुभाषपुरा, शफ़ीक़ खान (25) पुत्र मुस्ताक खान कायमखानी निवासी सुभाषपुरा , अंसार खान (25) पुत्र अयूब खान कायमखानी निवासी सुभाषपुरा , बंटी उर्फ आसिफ हसन (23) पुत्र साज़िद खान शिवजी मन्दिर के पास, बुलका रोड बीकानेर, रमजान (22) पुत्र मुस्ताक खान कायमखानी निवासी सुभाषपुरा , सदीक खान (22) पुत्र भंवर खान सुभाषपुरा, मोहित सिंह (23) पुत्र बबलू सिंह निवासी सुभाषपुरा, कालू उर्फ अकरम मुस्ताक खान कायमखानी निवासी सुभाषपुरा की मृत्यु हो गयी। मृतको का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।