पंचायत समिति तो नही पर 11 पंचायतें मिली श्रीडूंगरगढ़ को। जाने पूरा पुनर्गठन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भले ही राजनीतिक दांवपेंच के कारण एक ओर नई पंचायत समिति नही बन पाई लेकिन क्षेत्र में 11 नई पंचायतों का गठन कर दिया गया है।
अब श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 42 ग्राम पंचायतों के स्थान पर 53 ग्राम पंचायते होगी। ग्राम पंचायतों के गठन की सूची का ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार था जो आज शाम पूरा हुआ है।
पुनर्गठन की पूरी सूची देखें टाइम्स पर-