



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे अंचल में धूमधाम से मनाया गया है। शिव मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा और ऊँ नम शिवाय की गूंजता रहा। कस्बे में आड़सर बास में शिव धोरा मंदिर, माताजी मंदिर, ठाकुरजी मंदिर, ताल मैदान भूतनाथ मंदिर, सनातन श्मशान स्थित शिव मंदिर, धोलिया रोड स्थित शिव मंदिर, चिड़पड़नाथ जी की बगीची, हरिरामजी मंदिर बिग्गा बास सहित अनेक मंदिरों में शिव भक्तों ने विधि विधान से पूजन किया। गांव देराजसर के शिव परिवार मंदिर में आज पुजारी चक्रपाणी गोड़ सीताराम ने भगवान भोले भंडारी का विशेष श्रृंगार किया। इस मौके पर बाबा की विशेष ज्योत के साथ पूजा अर्चना की गई। मंदिर में चार प्रहर की पूजा,रुद्राभिषेक, शिव विवाह कथा एवं जागरण का आयोजन हुआ। देराजसर सहित सूडसर, दुलचासर, पूनरासर, सैरूणा, मोमासर, बिग्गा के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी है। श्रद्धालुओं ने बिल्व पत्रों से भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। दीर्घायु व सुख समृद्धि के लिए ॐ नम: शिवाय, शिव चालीस व शिव स्त्रोत का जाप किया।








