March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2022। पग पग पर अभिनंदन, पगलिये और मंगलपाठ की अरदास, हर संस्था, हर कार्यकर्ता, कस्बे का हर नागरिक धर्म के भेद से मुक्त होकर अहिंसा वाले गुरुदेव के स्वागत में समर्पित, ये सब नजर आया आज श्रीडूंगरगढ़ में और मौका था आचार्यश्री महाश्रमण के श्रीडूंगरगढ़ में महाप्रवेश का। ना केवल तेरापंथ धर्मसंघ को बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति को धर्म व सेवा की राह दिखाने वाले युगप्रधान आचार्य के श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्थाओं ने उनका मुक्त भाव से अभिनंदन किया। क्षेत्र में अभिनंदन की शुरुआत हाइवे पर कस्बे से 5 किलोमीटर दूर मोहनलाल सिंघी के फार्म हाउस से हुई। यहां समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने विशाल स्वागत द्वारा सजाया। सिंघी ने पूरे परिवार सहित बहन बेटियों के साथ आचार्य का अभिनंदन किया। आपणो गांव सेवा समिति के सभी सेवादारों ने नेशनल हाइवे, मुख्य बाजार में आचार्यश्री के दर्शन कर अभिनंदन किया। आचार्य द्वारा समिति की नई एम्बुलेंस का मंगल पाठ सुना कर लोकार्पण किया गया। सेसोमू स्कूल के सामने स्कूल के विद्यार्थियों व स्टॉफ ने आचार्यश्री का अभिनंदन किया। सूरज हंस फार्म हाउस के सामने माणकचंद डागा परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे। घुमचक्कर पर माहेश्वरी समाज, महापुरुष समारोह समिति, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन के स्टॉफ ने बच्चों के साथ, पानी की टंकी के पास सिंधी समाज, अणुव्रत समिति, विश्वकर्मा मंदिर के सामने विश्वकर्मा समाज के नागरिकों ने महाश्रमण जी को नमन किया। मस्जिद के सामने मुस्लिम समुदाय के मौजिज नागरिकों ने साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। समाज ने यहां तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यश्री का स्वागत किया गया। बस स्टैंड पर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा, गांधी पार्क के पास नागरिक विकास परिषद द्वारा, सिदार्थ प्लाज़ा में विजयसिंह-सुमति कुमार पारख परिवार द्वारा आचार्यश्री का अभिनंदन किया गया। इनके अलावा भी घुमचक्कर से तेरापंथ भवन तक रास्ते के दोनों और कस्बेवासी पंक्तिबद्ध खड़े नजर आए और आचार्यश्री के दर्शन कर जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमू स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत के दौरान आचार्यश्री ने दी नशामुक्त जीवन का संकल्प लेने की प्रेरणा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को सुनाया मंगलपाठ, युवाओ ने लिए सेवा में जुटे रहने के संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आचार्यश्री ने बच्चों से किया संवाद तो बच्चों में दौड़ी हर्ष की लहर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पगलिया के लिए गुरु से अरदास करते श्रावक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सर्व समाज ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में केमिस्ट एसोसिएशन ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिदार्थ प्लाज़ा में पगलिया के लिए आग्रह करते सुमति पारख।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आचार्यश्री ने सुनाया मंगलपाठ, पारख परिवार हुवा भाव विभोर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंघी फार्म हाउस पर आचार्यश्री का अभिनंन्दन करते मोहनलाल सिंघी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वयोवृद्ध हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता सीताराम मोदी ने किए गुरुदर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूरज हंस फार्म हाउस में पगलिया के लिए अरदास करते माणकचंद डागा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद के पास किया आचार्यश्री का अभिनंन्दन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के महिला मंडल ने भी किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम छात्रावास के विद्यार्थियों ने आचार्य का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!