कृषि कानूनों के विरोध में गोदारा, पदयात्रा श्रीडूंगरगढ़ सीमा में प्रवेश, यहां होगा समापन, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक व कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान पदयात्रा निकाल रहें है। ये यात्रा श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गई है। यात्रा तोलियासर में भैरव मंदिर में धोक लगाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना के साथ प्रारम्भ हुई। गोदारा ने कहा किसान को बर्बाद करने में लगे मोदी को भैरव नाथ बुद्धि दे और वे तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द करें। किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाएं गए व यात्रा गांव जेतासर पहुंची। यहां ग्रामीणों ने किसान यात्रा का स्वागत किया व यहां से साथ ही रवाना हुए। यात्रा श्रीडूंगरगढ़ में सरदारशहर रोड स्थित अंबेडकर भवन पहुंचेगी व अंबेडकर को श्रद्धाजंलि देते हुए गौरव पथ के रास्ते शहर के बाजार से होते हुए गांधी पार्क पहुंचेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर में किसान यात्रा का स्वागत कर किसान साथ रवाना हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में तोलियासर भैरव मंदिर दर्शन के बाद प्रारंभ हुई किसान पदयात्रा।