April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवंबर 2022। देव जसनाथ वन मंडल द्वारा पर्यावरणविद् श्याम सुंदर ज्याणी की अगुवाई में पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण डाबला तालाब मुहिम चलाई जा रही है। ज्याणी द्वारा डाबला तालाब के माध्यम से स्थानीय वनस्पति के संरक्षण के लिए जागरूकता पर्यावरण प्रेमियों में लाई जा रही है जिसे देश विदेश से समर्थन मिल रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर जितेन्द्र कटेवा व राजस्थान कृषि स्टोर के संचालक सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवा बजरंग भांमू तथा जिज्ञासु सिद्ध ओशो श्यामसुदंर ज्याणी की इस मुहिम को अपना समर्थन देने डूंगर कॉलेज परिसर में स्थित उपवन में पहुंचे। कटेवा ने डाबला तालाब मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पर्यावरण के लिए इसे अविस्मरणीय योगदान बताया। कटेवा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की वनस्पति के संरक्षण के लिए श्याम सुंदर ज्याणी का ये अतुलनीय योगदान होगा। बजरंग भामूं ने ज्याणी को सहयोग राशि सौंपी व मुहिम को अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही। ज्याणी ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सराहना करते हुए बताया कि यहां से बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्हें अनेकों बार सहयोग दिया है। जो इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। ज्याणी ने सभी का आभार जताते हुए सहजन के पौधे उपहार में दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डूंगर कॉलेज बीकानेर स्थित उपवन में श्याम सुदंर ज्याणी को डाबला तालाब मुहिम के लिए सौंपी सहयोग राशि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!