May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवंबर 2022। अनेक अभिभावक अपनी बेटियों के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वा रहें है वे इस भ्रांति से बाहर आए और बेटियों को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे घरों में जाकर नागरिकों से समझाईश करें की जब बेटी का विवाह होगा तो उसका ससुराल में फिर से नाम लिखवाया जा सकता है तथा यहां बहू बनकर आई महिलाएं जिनका नाम श्रीडूंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है उनके परिजन बीएलओ से संपर्क कर नाम जुड़वा लेवें। ये बात राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ राधाकिशन सोनी ने तेजा मंदिर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित शिविर में समझाई। सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं को 17 वर्ष से अधिक के युवाओं को नाम जुड़वाने की प्रेरणा देने की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान भव्य कटारिया ने अभी आवेदन करने पर वर्ष 2023 में जब ऐसे युवा वे 18 वर्ष पूर्ण करेंगे, उनका नाम मतदाता सूची में स्वत: ही जुड़ जाएगा। एक अन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित साथिनों की बैठक में नव पंजीकरण एवं आधार लिंकेज की विस्तृत जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ऑटो यूनियन, बस यूनियन, राशन डीलर, आदि की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा यूनियन के पदाधिकारियों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया। सभी को वोटर हेल्पलाइन एप्प से पंजीकरण, विलोपन, संशोधन, डुप्लीकेट कार्ड, आधार लिंकेज की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गौरीशंकर तथा बस यूनियन के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर ने कहा कि तहसील के सभी ऑटो तथा कस्बे के घूमचक्कर से गुजरने वाली सभी बसों पर स्टिकर चस्पा कर आम जनता को मतदाता पंजीकरण एवं आधार लिंकेज हेतु जागरूक किया जाएगा। बैठकों में सीडीपीओ मंजू सोनी, महिला अधिकारिता अधिकारी माया विश्नोई, बस यूनियन के पदाधिकारी सोहन सिंह, रामलाल भादू, लक्ष्मण सिंह, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी चांद मोहम्मद, श्याम गिरी तथा राशन डीलर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी साथिनों ने लिया प्रशिक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में दी गई विस्तृत जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!