श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। नई गाइडलाइन की पालना में क्षेत्र के बड़े गांव सूडसर में मंगलवार से बाजार चार दिन ही खुलने का निर्णय व्यापारियों द्वारा लिया गया है। बता देवें इससे पहले यहां व्यापारियों ने सप्ताह में 3 दिन ही बाजार में अनुमति प्राप्त दुकानें खोलने का निर्णय स्वविवेक से लिया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहनदास स्वामी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ा दिया व नई गाइडलाइन के अनुसार किराणा, आटा चक्की, खाद-बीज, कृषि उपकरण, पशु आहार, सब्जी की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने कहा इस दौरान सभी दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन की पालना की जाएगी। अब नई गाइडलाइन के अनुसार शनिवार, रविवार व सोमवार को वीकेंड कर्फ्यू के चलते तीन दिन लगातार बाजार की सभी दुकानें बंद रहेगी और बाकी चार दिनों में मंगलवार से शुक्रवार तक गाइडलाइन में अनुमत सभी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक खुलेगी।


