श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 6 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ 1 जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दिल्ली-बीकानेर स्टेट हाइवे पर गांव तोलियासर के पास दबिश दी तो वहां मुख्य सड़क पर ही एक कट्टे में 9 किलो डोडा पोस्त के साथ तोलियासर के ही निवासी एक जने को गिरफ्तार कर लिया।