May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2023। सहकारी समिति को राजफैड से बारदाना नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के किसानों की सरसों समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो रही है जिससे किसान परेशान हो रहें है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने खबर के प्रकाशन के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबर पर संज्ञान लेते हुए राजफैड की एमडी उर्मिला राजौरिया से बातचीत कर बारदाने की व्यवस्था करने की बात कही। एमडी उर्मिला ने टाइम्स को बताया कि विभाग ने नैफेड को पत्र भेज कर खरीद की तिथि आगे बढ़ाने का निवेदन किया है और हमें पूर्ण आशा है कि खरीद तिथि 10 दिन बढ़ सकेगी। राजौरिया ने बताया कि बारदाना के उत्पादन में ही लेट लतीफी होने के कारण ये समस्या सामने आ रही है और हम लगातार इसके समाधान के लिए प्रयास कर रहें है।

ट्रक अभी कलकत्ता में, आस-पास की मदद से होगा समाधान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुई गाड़ी के नम्बर प्राप्त कर ड्राइवर के नम्बरों पर संपर्क किया गया तो जानकारी सामने आई कि बारदाना भरा ट्रक तीन दिन से कलकत्ता में ही खड़ा है और ड्राइवर से लेन देन के मामले में अटका है। आज शाम तक ट्रक के वहां से रवाना होने की संभावना है परंतु तब भी यह गाड़ी चार दिन में श्रीडूंगरगढ़ पहुंच सकेगी। सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर, बीकानेर और सुजानगढ़ में रविवार को बारदाना की गाड़ियां पहुंची है। ऐसे में अगर इन सेंटरों से पांच पांच हजार बैग श्रीडूंगरगढ़ को मिल जाए तो तीन दिन तक समस्या का सामना किया जा सकेगा। उसके बाद श्रीडूंगरगढ़ के लिए आ रही गाड़ी यहां पहुंच जाएगी और किसानों को राहत मिल पाएगी। मंडी के बाहर कतारों में लगे किसानों की मांग है कि उनकी उपज की तुलवाई शीघ्र हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!