श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अगस्त 2020। तुलसी सेवा केन्द्र के पूरे स्टॉफ ने अपने साथी की दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को संबल रूप में एक लाख अठावन हजार रूपए की संबल राशि सौंपी। बता देवें धीरदेसर चोटियान के युवा नर्सिंगकर्मी मुकेश शर्मा की दुःखद मृत्यु कितासर के पास सड़क दुर्घटना में 6 अगस्त को हो गयी थी। मात्र 22 वर्षीय युवक जो अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था जिसपर आज मरहम लगाने का प्रयास किया युवक के साथी स्टॉफ ने। मुकेश तुलसी सेवा केन्द्र में कार्यरत थे और आज उनके परिजनों को सांत्वना देने पूरा टीएसएस परिवार पहुंचा व परिजनों को दुख के इन क्षणों में साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया। संस्थान के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि एक लाख सत्ताईस हजार नगद सभी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ द्वारा मिल कर दिए गए व 31 हजार का चेक संस्थान की ओर से मुकेश के मरणोपरांत उनके पिता सांवरमल शर्मा को सौंपा गया है। डॉ. राजेश कुमार मारू ने संवेदनाऐं प्रकट करते हुए आगे भी कोई जरूरत होने पर परिवार का साथ देने की बात कही। इस मौके पर डॉ. राजकुमार सुथार, डॉ. मनीषा पंवार सहित अन्य कर्मचारियों ने भी परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। ज्ञात रहें श्रीडूंगरगढ टाइम्स ने प्रमुखता से खबर को छापते हुए मुकेश के परिवार में उनकी पत्नी व एक वर्षीय बालक सहित माता-पिता की जिम्मेदारी भी उन पर ही होने की बात बताई थी। मुकेश के परिवार के प्रति अस्पताल के इस संवेदनशील कार्य की गांव में सराहना हो रही है व सभी मृतक के परिवार को संबल राशि देने पर आभार प्रकट कर रहें है।
Leave a Reply