कोरोना प्रसार अब गांव में, इस गांव में आया कोरोना पॉजिटिव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मिठिया गांव में 46 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। गांव में बुधवार को ऊपनी मेडिकल टीम ने 91 सेम्पल लिए थे जिनकी आज रिपोर्ट जारी हुई है और इसमे एक कोरोना पॉजिटिव गांव के वार्ड 6 में 46 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है।