May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2023। हाई स्कूल रोड पर अनेक व्यापारी आते जाते बुजुर्गों को वाहन चालकों को यही कहते सुनाई पड़ते है कि ए भाई जरा देख के चलो। श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रवेश का मुख्य मार्ग हाई स्कूल रोड पर पालिका की बेपरवाही का एक गढ्ढा गत कई माह से खुला पड़ा है जिसमें गिर कर अनेक वाहन व बुजुर्ग चोटिल हो रहें है। यहां आस पास के व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि वार्ड 5 सहित शहर की इस मुख्य सड़क पर स्थित इस खतरे के बारे में अनेक बार वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्ष तथा कई बार पालिकाध्यक्ष को बताया गया है। व्यापारियों ने बताया कि बरसात में जब पानी भर जाता है तो अनेक बुजुर्ग और वाहन चालक इससे चोटिल होते है। पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कहा कि पालिका में सुनवाई होती ही नहीं है। यहां पास ही स्थित गली में नालियां ओवरफ्लो होकर गली कीचड़ से भर गई है जिससे नागरिकों का आना जाना दूभर हो गया है। अभी अभी यहां अपने गांव सामान लेकर जा रही एक पिकअप के फंसने से व्यापारियों ने विरोध जताया है। यहां अमित बोथरा, सौरभ दुगड़, सुरेन्द्र जैन, इंद्रचंद बैद, संजय उपाध्याय, महेन्द्र सिंह पंवार, विजयराज लोढा, नरेन्द्र सेठिया ने पालिका पर आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में प्रवेश का मुख्य मार्ग है, जिसपर आए दिन होते है ऐसे हादसे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में प्रवेश का मुख्य मार्ग है, जिसपर आए दिन होते है ऐसे हादसे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गढ्ढे को सही ढंग से ढकने के लिए आस पास के व्यापारियों ने पालिका के नेता व नेता प्रतिपक्ष पर बेपरवाही के आरोप लगाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गढ्ढे को सही ढंग से ढकने के लिए आस पास के व्यापारियों ने पालिका के नेता व नेता प्रतिपक्ष पर बेपरवाही के आरोप लगाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस मार्ग से सटी हुई गली से नागरिकों का निकलना हुआ दूभर, ओवरफ्लो नालियों से भरा सड़क पर कीचड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस मार्ग से सटी हुई गली से नागरिकों का निकलना हुआ दूभर,ओवरफ्लो नालियों से भरा सड़क पर कीचड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!