क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं, तुरन्त नियुक्ति की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2020। उपखंड के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से उपखंड की आधी आबादी परेशानियों का सामना कर रही है। आज श्रीडूंगरगढ़ में राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञ रिक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति की मांग मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल को ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं ने कहा पूरी तहसील में महिलाओं को छोटी सी समस्या होने पर भी श्रीडूँगरगढ़ से बीकानेर जाना पड़ता है जिससे गरीब एवं आमजन अत्यंत परेशानियों का सामना करते है। सेना के युवा प्रदेश सचिव मोहम्मद ताहिर ने बताया कि चिकित्सा केंद्र पर आपातकालीन परिस्थिति में चिकित्सक उपलब्ध नहीं होते है जिससे नागरिकों को महंगे निजी चिकित्सालयों में ईलाज हेतु जाना पड़ता है। सरकार इस पर गौर करें व आपातकाल में चिकित्सक उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें। ज्ञापन में युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर शुरू करवाने तथा चिकित्साकर्मियों द्वारा बधाई राशि लेने की प्रथा बन्द करवाने की भी मांग की। ज्ञापन देने के दौरान सेना के युवा कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोदारा धोलिया, साहिल भाटी, आदिल तंवर, रामदेव जाखड़, जाहिद कुरैशी ,अयुब अली, शिशपाल गोदारा, मनोज चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।