श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है लेकिन बहुमत से केवल एक सीट की दुरी के साथ 10 सीटों पर कांग्रेस सबसे बडा दल बन कर सामने आया है। हांलाकी कई सीटों पर मामला नजदीकी रहा एवं एक सीट पर तो टास से फैसला हुआ है। अभी कांग्रेस ने वार्ड 1 में 1087, वार्ड 3 में 152, वार्ड 4 में 428, वार्ड 5 में 1312, वार्ड 6 में 371, वार्ड 12 में 10, वार्ड 13 में 429, वार्ड 16 में 563, वार्ड 18 में 236, वार्ड 20 में 303 वोटों से जीत हासील की है। इसके बाद दूसरी बडी पार्टी के रूप में भाजपा सामने आई है जो कि वार्ड 2 में 648 वोटों से, वार्ड 9 में 416 वोटो से, वार्ड 10 में 491, वार्ड 15 में 101, वार्ड 17 में लाटरी से, वार्ड 19 में 301 वोटो से जीत हासील की है। विधायक गिरधारी महिया की अगुवाई में सीपीएम तीसरे स्थान पर रही है। सीपीएम ने वार्ड 7 में 329 वोटो से, वार्ड 8 में 35, वार्ड 14 में 146 वोटो से, वार्ड 21 में 84 वोटो से जीत हासील की है। इसके बाद वार्ड 11 में निर्दलीय प्रत्याशी ने 869 वोटो से जीत हासील की है।