श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। परसों रात से कालूरोड पर लगा जाम अब तक जस का तस है और सैंकड़ो वाहन चालक बुरी तरह से परेशान हो रहें है। यहां 12 जून की रात को कंक्रीट से भरा एक ट्रक और ट्रेलर फंसा जिसके कारण एक के बाद एक ट्रक जाम में फंसते गए। तपती धूप व गर्मी में ये यहीं बैठे रहें और वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण रविवार को भूख प्यास से बेहाल कोई मैकेनिक ढूंढते रहें। स्थानीय स्तर पर जानकारी नहीं होने के कारण ये किसी मैकेनिक को नहीं बुला सकें। रविवार सुबह खबर प्रकाशन के बाद भी सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था में किसी ने इनकी सुध नहीं ली और ये कतार लंबी होती गयी और जाम बढ़ता गया। छोटी गाड़ियों का यहां से निकलना दूभर हो गया है। बता देवें आस पास के गांवो से ओवरलोड सवारियां लेकर आ रही टैक्सियों भी दुर्घटना ग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। आज यहां से गुजरते हुए कई ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस सड़क का ये हाल रहता है और कोई सुनवाई नहीं होती है। यहां फंसे ट्रक के चालक अजमाल ने बताया कि पास से गुजरने वाले टैंकर से पानी ले लेते है और कस्बे तक पैदल आकर भी 2 बार पीने का पानी लेकर गए। अजमाल ने कहा कि मरते कहां जाएं बैठे है कोई मदद नहीं आई व गांव लोढेरा से किसी परिजन ने कल खाना पहुंचाया है। ये ट्रक लोढेरा ही जा रहा था। साथ में एक ट्रेलर ट्रक भी रेत में धंसा है जिसे लूणकरणसर जाना था। आज बाजार खुलने पर ये ट्रक चालक अपने स्तर पर ही कोई मैकेनिक ढूंढ कर ले गए है और अब ट्रक में हुई गड़बड़ी को ठीक करवाया जा रहा है। मैकेनिक ने बताया कि 3-4 घंटो में ठीक किया जा सकेगा। बता देवें ये सिंगल रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और लगातार इसके नवीनीकरण की मांग उठती रही है।